
जगदीशपुर में बजरंग दल का हुआ पुनर्गठन, संयोजक बने रवि व पंकज
● सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
● ज्ञानवृक्ष आश्रम सह बजरंग दल कार्यालय में हुईं बैठक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित ज्ञानवृक्ष आश्रम सह बजरंग दल कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक पंचम कुमार ने किया। मौके पर बजरंग दल दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार, विश्व हिंदू परिषद भोजपुर जिला उपाध्यक्ष सोना लाल, जिला मंत्री कमल किशोर पाठक, मिलन प्रमुख मोनु निराला, जिला सहसंयोजक सजय भारती सहित अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे। बैठक में वक्ताओं द्वारा संगठन का सिद्धांत सेवा सुरक्षा व संस्कार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शो पर चलने के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की मसले पर गहन विचार-विमर्श की गई।
इसके बाद संगठन को पुनर्गठन किया गया, जिसमे पंकज कुमार गुप्ता को नगर संयोजक, सोनू ठाकुर व राजू सोनी को सहसंयोजक, दीपक गुप्ता को मिलन प्रमुख, सोनू गुप्ता को सुरक्षा प्रमुख, विष्णु शंकर बजरंगी को विद्यार्थी प्रमुख, धर्मवीर जाधव को बलोपासना प्रमुख, अविनाश राम को गौ रक्षा प्रमुख बनाया गया। इधर, रवि गुप्ता को प्रखंड संयोजक, गोलू कुमार व गणेश प्रसाद को सहसंयोजक, मनीष मौर्यवंशी को मिलन प्रमुख, चंदन यादव को विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व दिया गया।
इस दौरान सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद, प्रखंड सहमंत्री मोहित राज ,नया टोला ग्राम के सहसंयोजक सुभाष कुमार,हरि जी, अमित कुमार, पूर्व प्रखंड संयोजक चेतन प्रताप मिश्रा, सुधीर साहिल, सोनू कुमार, गौतम कुमार कसेरा, राजेश कुमार, रवि आर्यन, कुमार आनंद, आकाश कुमार, अमर चौरसिया, रवि कुमार, अजीत कुमार, रतीश कुमार, विनय कुमार, सुनील कुमार कसेरा, रहीस कुमार, दीपू पासवान, आशीष गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।