बंगला में उड़ेला अबीर हो आहे बाबू कुंवर सिंह…

 

● परंपरागत फाग गीत सुन झूम उठे श्रोता

● भक्तिमय माहौल में अखंड हरिकीर्तन संपन्न

राजकुुुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-जगदीशपुर नगर, स्थित बहर्षि मां काली मंदिर परिसर में शुक्रवार की स्थानीय कलाकार व बड़े-बुजुर्गों ने होली की परंपरिक गीत (फगुआ) गया। बिलुप्त हो रहे होली की परंपरिक गीतों को जिंदा रखने की कोशिश की गयी। होली (फगुआ) की शुरूआत भगवान शिव व पर्वती से जुड़े गीत होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती संग से हुई। बाबा वैद्यनाथ, योगेश्वर नाथ व बाबू वीर कुंवर सिंह को होली गीत के माध्यम से याद किया गया। भगवान राम व सीता से जुड़े होली गीत, अरे…सिया निकसी अवधवा की ओर.. होलिया खेले रामलला….। होरी खेले रघुवीरा अवध में… होरी खेले रघुवीरा…। बाबू वीर कुंवर सिंह जुड़े होली गीत, बंगला में उड़ेला अबीर हो…ए…लाला बंगला में उड़ेला अबीर होली गया गया। साथ ही, राधा संग होली खेल रहे घनश्याम आदि परंपरिक होली गीत को गायक गौतम राजा, सुधीर साहिल व जेपी ज्योति संग बड़े-बुजुर्गों ने बड़े दमखम व अपनी बुलंद आवाज में गाया। इस दौरान पारंपरिक जोगीरा भी गाए गए। ढोलक झाल, हारमोनियम व झांझ के साथ होली गीत गा रहे लक्ष्मण शाहाबादी, कमलेश वर्मा, मक्खन ओझा, पारस काका व संजय चौधरी का साथ श्रोताओं भी दे रहे थे। हर गीतों पर ढोलक की थाप, मजीरा की धुन पर उपस्थित दर्शक व श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जमकर अबीर गुलाल उठाया गया। श्रोताओं ने फगुवा गीतों का जम कर आनंद लिया। इसके पूर्व विशेष पूजा अर्चना व हवन पूजन के बाद आस्था श्रद्धा और भक्तिमय माहौल में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन संपन्न हुआ। श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का सफलतापूर्वक संपन्न के सवा माह बीत जाने पर यज्ञ समिति द्वारा आयोजन किया गया था।

इन लोगों का रहा योगदान

संयोजक मिथलेश कुशवाहा, अध्यक्ष राजू बाबा, उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, सचिव मिलिन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, अमित कुमार उर्फ मुन्ना, शिक्षक आलोक भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, रविन्द्र चौधरी, नारायण सिंह, ललन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सतीश सिंह, श्री भगवान, नंद जी बाबा, पिंटू सोनी, मोनु निराला, कुमार आनंद, कुंदन चौबे, रवि गुप्ता व मोहित राज सहित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275