
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घाटों पर तैनात रही एनडीआरएफ,
- काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दिया प्राथमिक उपचार
संदीप त्रिपाठी/वाराणासी:-शिव-पार्वती के पावन मिलन, महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ की टीमें गंगा जी के विभिन्न घाटों राजघाट, ललिता घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट इत्यादि पर तैनात रही ।
इस मौके पर एनडीआरएफ की 4 टीमें सुरक्षा बचाव उपकरणों और वॉटर एंबुलेंस के साथ गंगाजी में तैनात रही और साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एनडीआरएफ की मेडिकल टीम द्वारा श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार भी दिया गया। खबर लिखने तक टीम द्वारा 1150 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गयाI
भक्ति भाव से कई श्रद्धालू भूखे प्यासे और पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन के लिए काशी में पहुंचे। जिसमें कई लोगों को घाव व चोटें भी आई थी। अस्वस्थ हुए श्रद्धालुओं का उपचार कर टीम ने खूब शुभ आशीष भी बटोरा।