
मुखिया की तत्परता से क्वारंटाइन सेंटर बनी बेहतर
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया
बिहिया।बिहिया प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में अन्य राज्यों से आने वाले स्थानीय लोगों को क्वारंटाइन करने को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. उक्त सेंटरों पर अन्य राज्यों से आने वाले सभी स्थानीय लोगों के खाने व रहने का इंतजाम किया गया है. प्रखंड के इन क्वारंटाइन सेंटरों में से कई सेंटरों की हालत खस्ता है जिससे रहने वाले लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. तियर पंचायत के तियर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत अन्य कई क्वारंटाइन सेंटरों में उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था को लेकर रहने वालों में नाराजगी है.

वहीं प्रखंड के चकवथ पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महुआंव, कमरियांव स्थित पंचायत सरकार भवन, कटेया के मध्य विद्यालय कटेया, फिनगी के उत्क्रमित माध्यमिक वि़द्यालय बिहिया, घाघा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओसाईं में संबंधित पंचायतों के मुखिया की सक्रियता के कारण बेहतर व्यवस्था बनी हुई है. उक्त क्वारंटाईन सेंटरों की संबंधित पंचायत के मुखिया या मुखिया प्रतिनिधि जुबेर खान, सुरेन्द्र यादव, मुराद हुसैन, भुटेश्वर यादव, विजेन्द्र मिश्रा, कामता यादव द्वारा लगातार निरीक्षण कर रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त कर्मी भी सर्तकता से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. हालांकि पंचायतों के क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रतिदिन डॉक्टर जांच के लिए नहीं जा पा रहे हैं जिससे कि बाहरी राज्यों से आने वालों की प्रतिदिन जांच नहीं हो पा रही है. सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.