
बाबा योगेश्वर नाथ धाम से निकलेगी आज शिव की भव्य बारात
● लीलाओं का वर्णन वाले गीत पर नृत्य करते दिखेंगे भूत-प्रेत
● शिव-पर्वती, राम-लक्ष्मण, ब्रह्मा-विष्णु व नारद के साथ अन्य आकर्षक झांकी
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- महाशिवरात्रि को लेकर बाबा योगेश्वर नाथ धाम मंदिर को काफी सुंदर ढंग से फूलों व विद्युत लाइट से सजाया गया है। जहाँ मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा है। मंदिर प्रांगण में बुधवार को 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच शुरू हुआ। हरिकीर्तन के मंत्रउच्चारण से वातावरण भक्तिमय में डूबा है। आज मंदिर परिसर से जगदीशपुर नगर में भव्य व आकर्षक झांकी के साथ शिव की बारात निकलेगा।
झांकी में शिव-पर्वती, राम-लक्ष्मण, ब्रह्मा-विष्णु व नारद के साथ भूत-प्रेत गाजे बाजे के संग लीलाओं का वर्णन वाले गीत पर नृत्य करेंगे। इसको लेकर समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। झांकी के निर्देशक विनोद भारती, अध्यक्ष राजीव रंजन चीकू, जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी, हृदयानंद सिंह, मुकेश कुशवाहा, संतोष कुमार, राम तपस्या राम अमीन सहित अन्य इसे सफल बनाने में जुटे है।