पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बटवाये भोजन के पैकेट-
वाराणसी। पूर्व ब्लाक प्रमुख और हिम ताज महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राम नारायण पांडेय ने स्वयं अपने घर भोजन बनवा कर भूखे लोगों तक पहुंचाने का इस संकट की घड़ी में काफी नेक कार्य प्रारंभ किया है उन्होंने अपने पौत्र श्री प्रकाश पांडेय व उनके सहयोगी श्री पति त्रिपाठी के सहयोग से खाद्य एवं रसद निरीक्षक सीताराम सिंह कुशवाहा की मौजूदगी और देखरेख में लाग डाउन के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित और भूखे लोगों के बीच भोजन के पैकेट लगातार बटवा रहे हैं
इस कार्य में पूरा पांडे परिवार और पूरे उनके रिश्तेदार के साथ-साथ उनके घर के कर्मचारी के लगे हुए हैं हिमताज परिवार का कहना है कि जब तक यह आपदा रहेगी हम इसी तरह राहत कार्य करते रहेंगे क्योंकि यह वही घड़ी है जब अक्षम लोगों के बीच सक्षम लोगों को सेवा करने का मौका मिलता है।