
घायलों के परिजन से मिले शिक्षक मंटू , बेहतर इलाज के लिए अस्पताल अधीक्षक को फोन किया
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर(भोजपुर):- प्रखण्ड के छोटकी हरदियां में पिछले दिनों छत का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार के मुखिया प्रसादी महतो ने बताया कि परिवार के लोग छत पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तब तक छत छज्जा के साथ ही नीचे गिर गया। जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। रविवार को घायल लोगो के परिवार से मिलने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु उनके घर पहुंचे ।
मंटु ने बताया कि परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। परिवार के सदस्य संजीत कुमार,रंजय कुमार एवं अनिल कुशवाहा ने बताया कि सभी घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी प्राप्त होते ही जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने सदर अस्पताल के अधिक्षक से दुरभाष पर बात कर बेहतर इलाज करने को कहा। इस अवसर पर नन्दजी कुशवाहा, जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, शिक्षक सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह, शिवजी पाण्डेय व दशरथ राम मौजूद रहे।