
नपं को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन
● जगदीशपुर मानकों के अनुसार बनने योग्य है नगर परिषद
● दर्जा नहीं मिलने तक चलता रहेगा चरणबद्ध आंदोलन
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर को नगर परिषद बनाने की मांग तेज हो गई है। इसको लेकर रविवार को नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप समाजसेवी व जन विकास परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसकी अगुवाई राजू चौधरी ने की व संचालन गंगा सागर पांडे ने किया। धरनार्थियों ने नपं को शीघ्र नगर परिषद बनाने की सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक षडयंत्र के तहत बाबू कुँवर सिंह के जन्मस्थली को नगर परिषद का दर्जा नही दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
जबकि, नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 42 हजार के लगभग है। मानकों के अनुसार नगर परिषद बनने योग्य है। फिर भी जगदीशपुर को नगर परिषद का दर्जा नही दिया गया। आगे धरनार्थियों ने कहा कि जब तक सरकार नपं को नगर परिषद का दर्जा नहीं देता है तबतक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर अधिवक्ता विनोद वर्मा, शमशाद अली खाँ, त्रिलोकी राम, विन्देश्वरी सिंह, नरेंद्र प्रताप यादव, नारायण चौधरी, विशाल, मदन प्रसाद, सतीश शर्मा, जहांगीर खाँ, महेंद्र चौधरी, मो० मोहरम, शिवजी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।