पुल के निकट पक्की संपर्क सड़क का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

● जनप्रतिनिधि व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया

● पक्कीकरण होता है तो बनाही रेलवे स्टेशन से सीधा बन जाएगा संपर्क

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत कुनई शिवपुरगंज गांव के बीचो-बीच स्थित छेर नदी पर बने पुल के निकट पक्की संपर्क सड़क का निर्माण नहीं होने व आने जाने में हो रही परेशानी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने रविवार को पुल पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड सदस्य नानबुटन बिंद ने की व संचालन जितेंद्र यादव ने किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कहा कि बना पुल शोभा की वस्तु बन गई है। एक दशक बीत जाने के बाद भी यह पुल पक्का संपर्क पथ से नहीं जुड़ सका, जो सरकार व जनप्रतिनियों के घोर उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि पक्की सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, एनएच थर्टी से बनाही रेलवे स्टेशन से सीधा संपर्क बन जाएगा। मौके पर नागेंद्र प्रताप यादव, बलराम चौधरी, मनोज चौधरी, शशीकांत चौधरी, शिवाजी बिन, रामाघार बिन, शिववचन बिन, नगीना बिन, फुलवा देवी, अशोक चौधरी, ललन समेत अन्य मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275