ग्राहक का इंतजार करते रहे मिटृी के दिये बेचने वाले दुकानदार
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया
बिहिया:—कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को घर की बती बुझाकर दिया-मोमबती जलाने की अपील के बावजूद मिटृी के दिये व मोमबती बेचने वाले दुकानदारों में मायूसी नजर आयी. रविवार को दिये व मोमबती के खासी बिकने की उम्मीद में उक्त दुकानदार अपनी दुकानें सजाये हुए थे तथा उन्हें उम्मीद भी थी कि अच्छी खासी बिक्री होगी. फिर भी बाजारों में लॉकडाउन के कारण ग्राहक नहीं निकल सके.

दिया बेचने वाले नगर के सुनील, फुलन समेत अन्य दुकानदारों ने बताया कि सुबह से शाम तक मात्र दो से ढाई सौ रूपये के दिये बेच पाये हैं. ग्राहकों के इंतजार में पूरे दिन वे दुकान खोलकर बैठे रहे फिर भी नहीं बिके. वहीं किराना दुकानों में भी मोमबती की बिक्री का आलम कुछ ऐसा हीं रहा. हालांकि रविवार को प्रधानमंत्री की दिया व मोमबती जलाने की अपील को लेकर सैकड़ों लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों का कहना था कि नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से की गयी अपील के अनुसार वे निश्चित रूप से दिया जलाएंगे और कोरोना को भगाने की मुहिम में शामिल होंगे.