
नप जगदीशपुर में 2021-22 का 54 करोड़ 54 लाख 23 हज़ार रूपए का बजट पारित
● नगर में पार्क और ओपन जिम बनाने की बनी योजना
● प्रभारी मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर के सभाकक्ष में शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने किया। कार्यवाही की शुरुआत में पहले की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयो को संतुष्टि प्रदान किया गया। इसके बाद वित्त व बजट विशेषज्ञों की मौजूदगी में वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पारित किया गया। इस बार महानगरों के तर्ज पर नगर के विकास के लिए कुल 54 करोड़ 54 लाख 23 हजार रुपये का बजट पारित किया गया है। इसमे वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि करीब 11 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपये एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में आंतरिक राजस्व ,केंद्र सरकार एवं राज्य सरकर से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति 42 करोड़ 72 लाख 43 हजार रुपये का अनुमान किया गया है। बजट में नगर को स्वच्छ सुंदर और अंजोर बनाने के साथ-साथ नगर में हरियाली लाने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, मुनिसिपल फिनांस एक्सपर्ट अमित बसाक, बजट विशेषज्ञ विशाल आनंद, पूर्व मुख्य पार्षद रीता कुमारी, धनुपरा, कुँवर, अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद संजय पासवान, शशि कमल, रंजीत राज, गंगाजली देवी, ज्योति कुमारी व सुरेंद्र साह आदि मौजूद रहे।
होल्डिंग का भुगतान समय पर नही करने पर होगी कार्रवाई
नगर पंचायत क्षेत्र के बड़े बकायेदार से सम्पत्ति की वसूली का लक्ष्य 34 लाख रुपया रखा गया है। जिन लोगों के द्वारा होल्डिंग कर का भुगतान समय पर नहीं किया जायेगा उन पर बिहार नगरपालिका एवं गैर- कर विनियम 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगीI नगर पंचायतक्षेत्र में कई मोबाइल कंपनी से बिहार मोबाइल टावर आप्टिकल फाइबर केबल्स और सम्बंधित दूरसंचार अवसंचरना नियमावली 2020 एवं बिहार नगरपालिका कर एवं गैर- कर विनियम 2014 के अंतर्गत मोबाइल टावरो को सील करते हुए क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे करीब 2 लाख 50 हजार रुपये वसूल होने की संभावना है। नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस शुल्क की वसूली की जायेगी व बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 342 एवं 345 का उलंघन करने वालो पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिससे करीब 57 हजार रुपये वसूल होने की संभावना है।
साफ सफाई हेतु वाहन एवं मशीनों में खर्च होगा दो करोड़
डोर टू डोर कचरा संग्रह ,सोलिड वेस्ट मैंनेजमेंट मद एवं शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए करीब 3 करोड़ 20 लाख रूपये का उपबंध किया गया है। जल जीवन हरियाली मद में करीब 40 लाख की राशि खर्च होगी। जगदीशपुर में नागरिको के लिए नए पार्क एवं ओपन जिम एरिया को विकसित कर हेतु करीब 1 करोड़ की राशि खर्च होगी। पूंजीगत व्यय मद के अंतर्गत खर्च के लिए करीब 31 करोड़ 87 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।जिसमे मल्टी स्टोरेज पार्किंग 80 लाख,रैन बसेरा एवं ओल्ड एज होम 2 करोड़ 25 लाख,वेंडिंग जोन 50 लाख, रोड एवं नाला निर्माण हेतु 16 करोड़ 87 लाख,जल जीवन हरियाली मद एवं जलापूर्ति प्रणाली हेतु 2 करोड़ 5लाख,पब्लिक लाइट हेतु 50 लाख,पार्क,ओपन जिम में 1 करोड़ ,शवदाह गृह 50 लाख,साफ सफाई हेतु वाहन एवं मशीनों की क्रय में 2 करोड़ रूपये का उपबंध किया गया है।साथ ही बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 82 अंतर्गत संसाधनों का 25% शहरी गरीबो के लिए आधारभूत सेवाओं हेतु कर्णांकित करने का प्रावधान है।जिसमे उपलब्ध राशि का 14 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपया उपबंध किया गया।
क्या कहते हैं प्रभारी मुख्य पार्षद
प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जगदीशपुर नगर के विकास के लिए शानदार बजट है। हर क्षेत्र में चौमुखी विकास वाला बजट है। उक्त बजट में सभी का ख्याल रखा गया है। इस बजट से आम लोगो के साथ पूरे नगर पंचायत का विकास संभव है।
● नगर पंचायत जगदीशपुर में चहमुखी विकास वाला बजट है। इस बजट में 27 प्रतिशत की राशि गरीबों व दलितों के विकास पर खर्च होंगें।
रवि कुमार गुप्ता, आशुलिपिक, नगर पंचायत जगदीशपुर