
महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य व आकर्षक शिव बारात की शोभा यात्रा
● तैयारी को लेकर बाबा योगेश्वर नाथ धाम के परिसर में की बैठक
● शिव-पर्वती संग भूत-पिचास की झांकियां बरात में होंगी शामिल
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर)। आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर नगर पंचायत, जगदीशपुर में भव्य व आकर्षक शिव बारात की शोभायात्रा निकालने को लेकर मंगलवार की शाम नगर स्थित बाबा योगेश्वर नाथ धाम के परिसर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता, अध्यक्ष राजीव रंजन चीकू ने किया। बैठक में शिव बारात की शोभायात्रा को यादगार व अद्वितीय बनाने के मसले पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कई निर्णय लिया गया। बरात में हाथी, घोड़ा व ऊंट के साथ आकर्षक और मनमोहक भगवान शिव-पर्वती संग भूत-पिचास की झांकियां शामिल होंगी। साथ ही, शोभायात्रा को मजबूती प्रदान करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
बैठक में समिति के संरक्षक मुकेश कुशवाहा, संयोजक श्री हृदयानंद सिंह, व्यवस्थापक दिनेश्वर सिंह, सचिव डॉ अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम तपस्या अमीन, मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, उपाध्यक्ष पप्पू यादव यदुवंशी, सहसचिव राहुल साहू, सदस्य रवि कुमार सिंह, संतोष यादव, दिनेश्वर सिंह, अशोक कुमार, अक्षय लाल सिंह, परशुराम यादव ,अमित यादव, मुकेश कुमार सिंह, आदित्य प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।