आग लगने से हजारों की संपति जलकर खाक।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में शार्ट सर्किट से दो एक झोपड़ीनुमा व एक मकान मे रखा सारी सामान जल कर बरबाद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बभनगांवा गांव के शत्रुघ्न पासवान पिता लालमोहर पासवान, सत्यनारायण पासवान पिता स्व.बद्री पासवान के शार्ट सर्किट से आग लगने से हजारों की संपति खाक हो गया।वहां गांव में आग लगने से ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया।