
सुपौल: अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पिस्तौल का भय दिखाकर ढाई लाख रूपये लुटे
सोनू कुमार भगत/छातापुर/सुपौल:-छातापुर थानाक्षेत्र के मोहनपुर हाट के समीप मुरलीगंज नहर 36 आरडी पर शुक्रवार को बाईक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पिस्तौल का भय दिखाकर ढाई लाख रूपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने वाले तीनों ही अपराधी नकाबपोश थे और घटना को अंजाम देने के बाद फत्तेहपुर की दिशा में भाग निकला। घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक नन्हीं टोला लालपुर स्थित घर से मकुरजा हाट स्थित अपने सीएसपी जा रहे थे।
घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहूंचे और घटना की छानबीन की। जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ
शुरू कर दी गई। सीएसपी संचालक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को एटीएम के माध्यम से ढाई लाख रूपये की निकासी की गई थी। उक्त नगदी राशि को बैग में लेकर वे अपने सहयोगी गांव के ही चंद्रपाल कुमार के साथ बाईक से सीएसपी जा रहे थे। इसी क्रम में 36 आरडी के समीप नीला रंग के अपाचे पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पहले तो रूकने का इशारा किया, फिर पिस्तौल सटाकर साथ में बैग को छीन लिया और फरार हो गया।शोर मचाने और घर के लोगो को फोन करने पर कई लोग घटना स्थल पर पहूंचे और बदमाशों के भागने की दिशा में बाईक से पिछा किया गया। परंतु सभी अपराधी 29 आरडी फत्तेहपुर के समीप गायब हो गया, बैग में नगदी के अलावे लेपटाॅप, माइक्रो एटीएम, चार्जर आदि भी था।नगदी सहित क़रीब तीन लाख कि संपति की लूट हुई है, इस बावत पुछने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना की आवश्यक जांच के साथ साथ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।