
कोसी दियारा का कुख्यात समेत 3 बदमाश हथियार व गोली के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
रितेश हन्नी/सहरसा – कोशी दियारा क्षेत्र का कुख्यात व दर्जनों मामले का वांछित अपराधी मुकेश यादव को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ नाटकीय ढंग से धर दबोचा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बृजनन्दन मेहता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सलखुआ जयशंकर प्रसाद, सौरबाज़ार शिवशंकर प्रसाद एवं ओपीध्यक्ष बलवाहाट गुड्डू कुमार सहित पुलिस बल द्वारा वांछित कुख्यात की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत तिलाठी वार्ड नं० 07 निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने 03 देशी कट्टा व 09 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया की कुख्यात मुकेश यादव पर विभिन्न थाना क्षेत्र सहित अररिया ज़िले के भरगामा थाना में कई मामला दर्ज है। इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के एसडीओ कोट परिसर के अंदर मोटरसाइकिल चोरी करने की नीयत से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। जिसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष राजमणि को मिली। उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को खदेड़कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। गिरफ्त में आये युवक सौरबाजार निवासी सुरेश यादव के पुत्र मन्नु कुमार के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वही देर रात सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा के समीप पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रहे युवक की रोकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पटुआहा निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र मिथिलेश कुमार के पास से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
फिलहाल गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बृजनन्दन मेहता, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सलखुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सौरबाज़ार थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एवं बलवाहाट ओपीध्यक्ष गुड्डू कुमार, एसआई अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।