
Arrah: भाजपा को लगा झटका: जदयू में शामिल हुए राकेश, पार्टी पर लगाया ये आरोप
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष संजय सिंह व जगदीशपुर से एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा ने भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री राकेश सिंह यादव को जदयू का सदस्यता ग्रहण कराया। राकेश यादव ने भाजपा का दामन छोड़कर अपने साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए।
सदस्यता ग्रहण के बाद राकेश यादव ने ATN CITY NEWS से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल से मैं प्रसन्न हूं और जदयू जात की नहीं जमात की पार्टी है। इसलिए मैं नीतीश कुमार के कार्यों से खुश होकर जदयू में शामिल हुआ। उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि जगदीशपुर में भाजपा कागज पर है, यहां वैसे लोगों को पद दिया जाता है जो पार्टी विरोधी कार्य करके पार्टी की छवि खराब करते हैं और उन पर कोई करवाई नहीं होता है। ऐसे पार्टी में रहने से क्या फायदा जिसका कोई नियम कानून नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता लोजपा को वोट मांग रहे थे। वैसे लोगों पर पार्टी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और यहां एनडीए प्रत्याशी की हार हो गई। उन्होंने कहा कि हम लोग 5 साल मेहनत करके यहां से अगली बार किसी भी प्रत्याशी को टिकट मिलती है तो उसे जिताने का काम करेंगे। वही सुषुमलता व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का जदयू में शामिल होना पार्टी की मजबूती प्रदान करेगी। इस दौरान नेताओं ने राकेश सिंह यादव व उनके साथियों को फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।