
ट्रक ने साईकिल सवार छात्र को रौंदा,मौत
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल के पास शुक्रवार की अहले सुबह ट्रक लोरी ने एक साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया जिसमें छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दिया जिस के बाद घटनास्थल पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी अंतर्गत पसौर निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र अंकुश कुमार है जो तीन भाइयों में सब से छोटा था।बताया जाता है कि नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड में ट्यूशन पढ़ने के लिए साईकल से आ रहा था इस दरमियान टैंकर ने ठोकर मार दिया जिस में छात्र की मौत हो गई।मृतक 11वी कक्षा की छात्र बताया जाता है। घटना को लेकर घर मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।जानकारी के अनुसार मृतक छात्र जीरो माईल स्थित किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करता था शुक्रवार की सुबह कोचिंग जाने के क्रम में ट्रक लोरी ने उसे रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक छात्र के पिता पेशा से किसानी का काम कर अपने लड़को को पढ़ाई लिखाई करवाते थे।