
पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तस्कर गिरफ्तार, अन्य में मचा खलबली
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- सूबे में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा पंचायत के करन टोला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज को धर दबोचा हैं। जहा, पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध शराब के कारोबार का धंधा चल रहा था। पोल्ट्री फार्म में छिपाकर शराब रखे जाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रात्रि पहर पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। छापामारी के दौरान शराब की 750 ml की 24 बोतले तथा 375ml की 96 बोतलें प्राप्त की । साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके की शराब कारोबारियों में खलबली मच गया। शराब में अन्य सम्मिलिता पाए जाने वाले की पुलिस तहकीकात में जुट गई है।