लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच समाजिक संगठन व पुलिसकर्मी बांट रहे हैं राहत सामग्री
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया
बिहिया|कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूर तबके के लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में उनका दर्द और पीड़ा सामाजिक संगठन सुन रहे हैं। इसी क्रम में प्रखंड के दोघरा निवासी व समाजसेवी मदन यादव द्वारा विगत चार दिनों से प्रखंड के निरनपुर, कुंअरदह, सेमरदह आदि गांवों में प्रति परिवार दस किलो आटा का वितरण किया जा रहा है.

श्री यादव द्वारा लगभग 200 परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचायी जा चुकी है जिसको लेकर जरूरतमंद परिवारों ने उनका आभार व्यक्त किया है. बुधवार को बिहिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने भी 25 परिवारों को आटा, चावल, सब्जी समेत अन्य सामग्रियों से भरे खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया गया.
विज्ञापन


जनहित में
