एक लाख रूपये की अगलगी में फसल जलकर राख
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया
बिहिया: थाना क्षेत्र के आनर गांव स्थित एक खलिहान में शुक्रवार की रात्रि में अचानक आग लग जाने के कारण लगभग एक लाख रूपये मूल्य की फसल जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार आनर निवासी किसान श्यामलाल सिंह के लगभग डेढ़ हेक्टेयर जमीन में लगी चना, खेसारी व मसूर की फसल काटकर खलिहान में रखा हुआ था. शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग जाने से हजारों बोझा की फसल जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि आग लगने के बाद देखते हीं देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मारपीट की घटनाओं में चार लोग जख्मी
बिहिया. बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना में जख्मी राजपुर निवासी सुनैना कुंअर, अभिशेक ठाकुर व नीतीश कुमार का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया. वहीं बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव में शनिवार को हुए मारपीट में रिंकी देवी जख्मी हो गयीं जिनका इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया. पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है.
वाहन चेकिंग में बाईक चालकों से वसूला जुर्माना
बिहिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित डाकबंगला चौक पर चलाये गये सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान छह बाईकों को पकड़ा. पकड़े गये बाईकों के सवारों पर पुलिस ने जुर्माना लगाते हुए 4 हजार रूपये की वसूली की. पुलिस द्वारा लगातार विगत कई दिनों से नगर में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग में अब तक हजारों रूपये की वसूली की जा चुकी है. वाहन चेकिंग को लेकर बाईक चालकों में हड़कंप मचा रहा.