गरीबों की सेवा करने से मिलता है सुकून: अजय
●गरीबों के दर्द पर मरहम लगाने आगे आए राजद नेता
● एसडीपीओ की मौजूदगी में बांटा 200 जरूरतमंदों के बीच अनाज
संवाददाता सुरज कुमार राठी,जगदीशपुर
जगदीशपुर| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के बाद वैसे लोग जो रोज कमाते व खाते थे, उनकी स्थिति बिगड़ गई है। जिसको देखते हुए अब जिले व शहर के कई समाजसेवियों ने कदम बढ़ाए हैं। इस कड़ी में गरीबों के दर्द पर मरहम लगाने को आगे आए राजद नेता सह पूर्व मुखिया पति अजय यादव।
चावल, आटा, आलू व साबून समेत कई ज़रूरियात सामग्री घूम-घूमकर बाँट रहे हैं। इस बीच लोगों को नसीहत भी दी जा रही है कि करोना महामारी के दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत है। लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत है।

अपने हाथों को हमेशा साबुन से हैंडवास से साफ करते रहें और करोना वायरस की महामारी से इस देश को बचाने का अहम भूमिका निभाए। अजय यादव ने शनिवार को दलित बस्ती में जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के मौजूदगी में 200 लोगों के बीच अनाज वितरण किया। इस दौरान एसडीपीओ ने राजद नेता के कार्य को सराहना किया। अजय यादव ने बताया कि इस महामारी में गरीब तबके के लोग परेशान हैं और गरीबों का दर्द सहना हम जैसे लोगों का फर्ज है। हमें गरीबों का सेवा करने से सुकून मिलता है। जब तक स्थिति निरंतर नहीं हो जा रही है हम वैसे लोगों को अनाज बांटते रहेंगे।मौके पर संतोष कुमार आदित्य राम रवि जी दीपू साह भुनेश्वर प्रसाद लालबाबू कुशवाहा श्याम बिहारी यादव धनजी लाल बिट्टू जी जीतू राम समेत दर्जनों लोग राजद नेता के साथ अनाज वितरण में उपस्थित रहे।
विज्ञापन


जनहित में
