
बिहार सरकार का बजट आम जनों, छात्रों -नौजवानो ,किसानों और कमजोर वर्गों को ठगने वाला है:-श्याम बाबू सिंह
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम बाबू सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार सरकार का बजट आम जनों, छात्रों -नौजवानो ,किसानों और कमजोर वर्गों को ठगने वाला है। और इस बजट से सभी वर्गों को मायूसी हुई है।
इन्होंने ने कहा कि बिहार सरकार बजट नहीं बल्कि जनता का मजाक उड़ाने वाला झूठ का पुलिंदा पेश किया है। साथ ही साथ बजट में पढ़ाई, दवाई, कमाई ,सिंचाई और नौजवानों के रोजगार की योजना का कोई जिक्र नहीं है, यह बजट पूरी तरह से जनविरोधी और बेरोजगारों को ठगने वाला है । इसमें 19 लाख लोगों के रोजगार का वादा करने वाली सरकार किस तरह से रोजगार देगी इसमे कोई जिक्र नहीं है, हद तो यह है कि बजट से समाज का हर वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बजट में ना तो पिछड़ों के हितों और ना ही दलितों के हितों के लिए कोई योजना लाई गई है ।

राजद नेता श्याम बाबू सिंह ने कहा कि बजट में अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं है और अल्पसंख्यक समाज की उत्थान, तरक्की के लिए क्या किया जाएगा इसका कोई जिक्र नहीं है
इन्होंने यह भी कहा कि कि सात निश्चय पार्ट वन की योजनाएं पूरी नहीं हुई है यह योजना पूरी तरह से लूट और झूठ पर आधारित हैं।धरातल पर कही दिखाई नहीं दे रही है और अब दूसरी योजना सात निश्चय पार्ट- 2 के नाम से बजट में लाया गया है यह भी पूर्व की तरह लूट -खसोट का ही योजना साबित होगा। इन्होंने आगे कहा कि बजट के प्रावधान में सूबे के लिए विकास योजना शामिल करवाने के लिए तथा पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई 19 लाख रोजगार के लिए बजटीय प्रावधान में कोई जिक्र तक नहीं हुआ है।कुल मिलाकर बिहार सरकार का बजट आम लोगों को गुमराह करने वाला एवं भ्रष्टाचार का बढ़ावा देने वाला है।