
लापता छात्र का शव बरामद, हत्या के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन, 3 को लिया हिरासत में
रितेश हन्नी/सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप एक लॉज से 9 वीं क्लास के छात्र का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र की पहचान विक्रम कुमार के रूप में की गई है जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। सहरसा जिला स्कूल में मृतक नौवीं का छात्र था जो तिरंगा चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था।
वहीं मृतक का शव लॉज के निकट एक बंद पड़े बाथरूम से मिली है वहीं मृतक के शरीर पर जख्म का निशान पाया गया है जिसके बाद परिजनों ने छात्र की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। घटना से गुस्साए लोगों ने तिरंगा बायपास मुख्य सड़क को घंटो जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद जाम हटाया गया।
घटना के बाबत मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने छात्र की हत्या होने की आशंका व्यक्त की है फिलहाल सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सदर थाना अध्यक्ष राजमणि सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर मामले के छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने संदिग्ध तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।